Hindi, asked by kaurharjot5224, 11 months ago

What do you mean by public awareness ? Discuss it in detail in hindi?

Answers

Answered by Himanshi0
1

Answer:

सामुदायिक जन जागरूकता से प्रमुख तात्पर्य है कि समुदाय सदस्य अपनी समस्याओं, आवश्यकताओं, संसाधनों तथा क्षमताओं के प्रति सचेत होकर अपने बीच मौजूद मुद्दों एवं समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान कर सके ।

सहभागी आंकलन के फलस्वरूप पहचान किए गये समस्याओं, आवश्यकताओं एवं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक जन जागरूकता हेतु एक व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता होती है जिससे कि समुदाय सदस्य उत्प्रेरित होकर स्वयं सहायता समूह निर्माण एवं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति तथा समस्याओं के समाधान के लिए अग्रसर हो सके ।

प्रत्येक जन जागरूकता अभियान में स्थानीय विशेषताओं, संस्कृति, परम्पराओं, जीवन शैली तथा संसाधनों का समावेश करने की आवश्यकता होती है जिससे समुदाय इस कार्यक्रम द्वारा प्रेषित संदेशों से अपने आपको पूरी तरह से जोड़ सके ।

Similar questions