Computer Science, asked by ankitaguptaji9245, 11 months ago

What do you understand by word processing give examples?

Answers

Answered by amitdubey43
1

वर्ड प्रोसेसर एक सॉफ्टवेर पैकेज है जिसकी मदद से हम एक डॉक्यूमेंट को हाथ से बनाने की अपेक्षा शीघ्र बना सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं, उसे प्रिन्ट कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं । एक डॉक्यूमेंट को बनाने का अर्थ है - की-बोर्ड से टाइप करना, डॉक्यूमेंट में स्पैलिंग की गलतियों को ठीक करना, शब्दों को मिटाना और डालना, वाक्यों या पैराग्राफ को जोड़ना आदि ।

वर्ड प्रोसेसिंग की निम्नलिखित विशेषताएँ है :

टाइप किये टेक्स्ट में आसानी से बदलाव लाया जा सकता है ।

शब्द और वाक्य सरलता से जोड़े, हटाये और बदले जा सकते हैं ।

पैराग्राफ या टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है ।

मार्जिन और पेज की लम्बाई आवश्यकतानुसार व्यवस्थित की जा सकती है ।

स्पैलिंग की जाँच और त्रुटियों का निदान स्पैल चैक सुविधा से किया जा सकता है ।

बहुत से डॉक्यूमेंट एक किये जा सकते हैं ।

मेल मर्ज सुविधा के प्रयोग से एक ही पत्र अलग-अलग नामों और पतों से प्रिन्ट किया जा सकता है |

Similar questions