What does true friendship actually mean? No Gender crossover...
Explain it with a example . It may be your own lifetime experience too...
Answers
Answer:
so the one and only example to say for what a true friendship is my friendship
Explanation:
Friendship is a relationship of mutual affection between people. It is a stronger form of ... The majority of adults have an average of two close friends. ... relationship, such as the notion that good friendships actually improve health. ... Having few or no friends is a major indicator in the diagnosis of a range of mental disorders.
this is the only thing there for me to say about this question
dont foorget to mark me as the brainliest
Answer: best example is krishn and sudama. read below. u can feel it through the lines below-
जीवन यापन भिक्षाटन से,
निर्धन ब्राह्मणी करतीं थीं।
पानी पीकर दिवस गुजारा,
पांच दिन से भूखी थी।
गाँव गाँव में दूर दूर तक,
घूम घूम फिरी आईं।
किसी भी गाँव में अन्न का दाना
उन्हें नहीं मिल पाई।
छट्ठे दिन जब घर से निकलीं,
रुकीं एक गाँव में जाके।
पाकर चन्ना मुट्ठी भर,
खुशी से झुमन लागे ।
चलते चलते थक गई जब,
हड्डियों में दम नहीं लागे।
हो गई शाम तो चन्ने बाँधकर
मुन्डेर पर टांगन लागे।
सुबह खाउंगी भोग लगाकर,
वासुदेव मेरे प्यारे,
जपते नाम वासुदेव का,
सो गई, कुटिया में किनारे।
आधी रात बीती जब चोर ,
चोरी करने आये।
चारो ओर ढूंढ भये,
फिर भी कछु हाथ न आए।
एक चोर की नजर पड़ी जब
टंगी हुई पोटली पर ।
होगा सोना पक्का इसी में,
झपट पड़ा पोटली पर।
जगी ब्राह्मणी शोर मचाई,
डरकर भागे चोर।
संदीपन मुनि आश्रम छुप गये,
कहीं ना होवे भोर।
आहट पाकर गुरुमाता ,
झटपट कदम बढा़ईं।
भागे चोर सब प्राण बचाकर,
पोटली दिये गिराई।
इधर ब्राह्मणी भूख से ब्याकूल,
तड़प तड़प कर ढूँढ रही।
दिया श्राप जो खायेगा,
संपूर्ण जीवन दरिद्र रही।
गुरूकुल में दोउ मित्र,कृष्ण-सुदामा,
करत रहें पढाई,
गुरुमाता ने वहीं पोटली,
सुदामा को दीं पकड़ाई।
ब्रह्मग्यानी जन्मजात सुदामा,
पोटली ज्यों हाथ में पकड़ा।
शापित है यह चन्ना,
स्पन्दन दिल का बढ़ा।
त्रिभुवन को इसे ना दूंगा,
खुद ही मैं खा जाउंगा।
बच जायेगी श्रृष्टि सारी,
भले मैं, दरिद्र रह जाउंगा।
कहीं न देखी ऐसी मिताई,
सारा जग घूम आया।
एक ने लोक लुटाई,
दूजा ने जीवन लुटाया ।