What else positive effect by tv in hindi?
Answers
Answer:
टेलीविजन, में कई ऐसे न्यूज चैनलों का प्रसारण होता है, जो कि हमें देश -दुनिया में घटित हो रहे सभी समाचारों से अपडेट रखते हैं। जिसमें किसी विशेष व्यक्ति, छोटी-बडी़ संस्थान से जुड़ी खबरें, खेल जगत, मौसम जगत, अपराधिक घटनाएं, देश-विदेश के विकास,आर्थिकी समेत अन्य तमाम खबरें शामिल हैं।
मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम:
टेलीविजन, मनोरंजन का सबसे बेहतर, सस्ता और अच्छा साधन है, टेलीविजन के माध्यम से सभी उम्र वर्गों के लोग, अपनी-अपनी रुचि और जरूरत के मुताबिक प्रोग्राम देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
मनुष्य के ज्ञान को बढ़ाने का बेहतर माध्यम:
आजकल टीवी चैनलों में कई ज्ञानवर्धक प्रोग्राम का प्रसारण किया जाता है, इसके साथ ही बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस भी दी जाती है, कॉ्म्पटीटिव एग्जाम आदि के पाठ्यक्रमों के टॉपिक वाइज दिखाया जाता है, जिससे बच्चों को कई टॉपिक को समझने में सहायता मिलती और वे अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं।
मानसिक तनाव को दूर करने में करता है सहायता:
दिन-भर की भागदौड़ करने के बाद जब इंसान घर आता है तो टेलीविजन देखकर कुछ पल अपनी सभी परेशानियों और तकलीफों को भूल जाता है और जिससे वह फ्रेश फील करता है, और उसे अपने मानसिक तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है, इसके साथ ही टेलीविजन मनुष्य के खाली वक्त का भी एक अच्छा मित्र है।
घर बैठे देख सकते हैं स्टेडियम की तरह लाइव मैच:
टेलीविजन में कई स्पोर्ट्स चैनलों का टेलीकास्ट किया जाता है, जिससे घर बैठे-बैठे देश-दुनिया में हो रहे क्रिक्रेट मैच, फुटबॉल मैच, बैडमिंटन आदि खेलों का लाइव प्रसारण देख कर लुफ्त उठा सकते हैं।
इसके अलावा बच्चों के लिए कई कार्टून टीवी चैनलों का भी प्रसारण किया जाता है, इसके साथ ही बुजुर्गों को अध्यात्मिक दुनिया में पहुंचाने का भी यह एक अच्छे माध्यम के तौर पर उभरा है।
दरअसल कई धर्म और आस्था से जुड़े टीवी चैनलों का प्रसारण किया जाता है, जिसमें कई धार्मिक प्रोग्राम्स का टेलीकास्ट किया जाता है। इसके अलावा कृषि से जुड़े भी कई कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है, जिससे किसानों को मौसम जगत और अच्छी फसल उगाने की जानकारी प्राप्त होती है।
टेलीविजन के कई और लाभ भी है, जिसका फायदा इंसान अपनी-अपनी जरुरत के मुताबिक उठा सकता है।