Hindi, asked by srishtinath24, 17 hours ago

what I found interesting in Himalaya ki betiya??
Class 7​

Answers

Answered by 533dwijprasad
0

Answer:प्रकृति की अपनी ही अनूठी सुंदरता होती है। प्रकृति की बेजोड़ सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।  न जाने कितने ही कवियों और लेखकों ने प्रकृति की सुंदरता को शब्दों में पिरोने की कोशिश की है परन्तु कोई भी कामयाब नहीं हो पाया है। प्रस्तुत पाठ में भी लेखक ने हिमालय से बहती नदियों का अत्यधिक सूंदर मानवीकरण किया है। कहीं लेखक ने  नदियों को हिमालय की बेटियाँ कह कर सम्बोधित किया है , तो कहीं इनकी चंचलता और कल-कल की ध्वनि की तुलना छोटे बच्चों की शरारतों और खिलखिलाहटों है।

प्रस्तुत पाठ ” हिमालय की बेटियाँ ” में लेखक ” नागार्जुन ” ने गंगा , यमुना और सतलुज नदियों का बहुत ही अद्भुत मानवीयकरण किया है। इस पाठ के जरिए लेखक हमें सन्देश देना चाहता है कि हर किसी का चाहे वह मनुष्य हो या प्रकृति , का रूप हमेशा वैसा ही नहीं होता जैसा हमें दिखाई दे रहा हो। हो सकता है जो हमें भयानक और हानिकारक लग रहा हो वो वास्तव में शांत और लाभदायक हो। इसलिए किसी भी नतीजे पर पहुँचाने से पहले हमें सभी पहलुओं पर गौर कर लेना चाहिए।

Explanation:

Similar questions