English, asked by karalkarsmita, 2 months ago

what if there was no sun essay in hindi.

only points​

Answers

Answered by armygirl1266
34

Answer:

सूरज सौरमंडल का सबसे बड़ा चमकने वाला सितारा है। यह पृथ्वी की तरह ठोस नहीं है बल्कि गैसों से बना हुआ है। सूरज सुर्य मंडल का सबसे ज्यादा वजन रखता है लगभग 99 प्रतिशत। सूरज का 72 प्रतिशत भाग हाईड्रोजन से बना है और 26 प्रतिशत हिलीयम और 2 प्रतिशत कार्बन, ऑक्सीजन आदि से मिलकर बना है।सूरज के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। सूरज हमारे लिए बहुत आवश्यक है। सूरज हमें प्रकाश देता। सूरज से हमें गर्मी मिलती है। अगर सूरज न होता तो प्रकाश और गरमी के अभाव में धरती पर किसी भी प्रकार का विकास सम्भव नहीं था। बरसात अथवा ठण्ड में जब सूरज नहीं निकलता तो हम परेशान हो जाते हैं। किंतु गर्मियों में इसकी धूप हमें तपा देती है ओर हम इसके ढलने का इंतजार करते हैं। लेकिन यह निश्चित है कि इसके बिना धरती पर जीवन सम्भव नहीं है।

Hope it will helpful for you thanks..

Similar questions