Political Science, asked by dhanraj9407, 1 year ago

What inspirations do we get from the poem?
इस कविता से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?

Answers

Answered by zalak25
1

Explanation:

hi

follow me

give relevant questions

Answered by bhatiamona
1

सी मैके’ (C. MaKay) द्वारा रचित कविता “मेरा उपयोगी दाहिना हाथ” एक प्रेरणा देने वाली कविता है।

यह कविता पाठकों को एक प्रेरणास्पद संदेश प्रदान करती है और वह संदेश है कि स्वयं की सहायता करना ही सबसे अच्छी सहायता है। हमारे शरीर के सभी अंग हमारे लिए बेहद उपयोगी हैं और हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं। इसी तरह कविता में कवि ने अपने उपयोगी दाहिने हाथ का वर्णन किया है और उसका महत्व बताया है। इस कविता से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे कि हाथ-पैर आदि के द्वारा कठिन श्रम करके अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। इस कविता के द्वारा कवि ने कठिन श्रम के महत्व को बताया है और हमें यह भी सीख दी है कि अपने स्वार्थी मित्रों और स्वार्थी संबंधियों के आसरे होकर कभी नहीं बैठना चाहिए, बल्कि हमें अपनी सहायता स्वयं करनी चाहिए। ईश्वर के प्रति हमारा विश्वास दृढ़ होना चाहिए तो हमारा सारा काम स्वतः ही संपन्न होता जाएगा और हम अच्छा खासा धन कमाकर स्वयं को समृद्धि प्रदान कर सकते हैं।

"My Good Right Hand" is an inspirational poem by ‘C. McKay’. This poem provides an inspiring message to the readers and that message is that helping yourself is the best help. All the parts of our body are extremely useful to us and are our best friends. Similarly, in the poem, the poet describes his useful right hand and explains its importance. This poem gives us the inspiration that we can convert our misfortunes into good luck by doing hard labor through important parts of our body such as hands and feet etc. Through this poem, the poet has told the importance of hard labor and has also taught us that we should never sit around our selfish friends and selfish relatives, but we should help ourselves. If our faith in God should be strong, then all our work will be done automatically and we can make ourselves rich by earning a lot of money.

संबंधित प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक पर जायें...

For related questions go to the link given below…

Which are the two things that the poet puts his trust in? Explain

कवि को किन दो बातों में विश्वास है? वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/12961692

What was the result of the poet’s hard work?

कवि के कठिन परिश्रम का क्या परिणाम निकला?

https://brainly.in/question/12961465

Similar questions