India Languages, asked by twinkle34, 1 year ago

what is adult education in hindi

Answers

Answered by NaVila11
1
Heyy
Here is the answer to ur question
__________________________
प्रस्तावना:

21 वर्ष या उससे अधिक आयु का व्यक्ति प्रौढ़ कहलाता है । अत: प्रौढ़ शिक्षा का अर्थ 21 वर्ष से अधिक आयु के प्रौढों को शिक्षा देना है ।

प्रौढ़ शिक्षा का प्रारम्भ:

इस बात को मानकर किया गया है कि कोई भी व्यक्ति तब तक पूरा सुखी नहीं हो सकता, जब तक कि उसे प्रारम्भिक शिक्षा का ज्ञान न हो । शिक्षा से बुद्धि का विकास होता है । ज्ञान-चक्षुओं के खुले बिना कोई व्यक्ति कैसे पूर्ण सुखी हो सकता है ।

बच्चों और प्रौढ़ों की शिक्षा का अन्तर:

बच्चों को पढ़ाने की कला और प्रौढों को शिक्षा देने की विधि में बहुत अन्तर होता है । बच्चे आमतोर पर पढ़ाई करने के अलावा और कुछ नहीं करते । उनका मुख्य काम स्कूल जाना और शिक्षा ग्रहण करना होता है । लेकिन प्रौढों को अधिकाँशत: रोटी-रोजी भी कमानी पड़ती है । अत: उनके मामले में शिक्षा का महत्त्व गौण होता है ।


निरक्षरता और अल्प-साक्षारता:

शिक्षा के लिए प्रौढों को प्रात: दो वर्गों में बाट दिया जाता है । एक वर्ग उन लोगों का होता है जो बिल्कुल निरक्षर अथवा अंगूठा छाप होते हैं और दूसरे वर्ग में वे लोग रखे जाते हैं, जिन्हे थोडा-बहुत अक्षर लान होता है ।

प्रौढ़ शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य भारत के हर व्यक्ति को साक्षर बनाकर उसे पढ़ने, लिखने और अंकगणित का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है । संसार के किसी भी प्रजातान्त्रिक देश में रहने वाले व्यक्ति के लिए इतना ज्ञान अनिवार्य होना चाहिए ।

इसका उद्देश्य:

प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य निरक्षर व्यक्तियों तथा अल्प-साक्षर व्यक्तियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाकर उन्हें ज्ञान के मार्ग पर बढ़ाना है । उन्हें नागरिक के रूप में उनके अधिकार और कर्त्तव्य बताये जाते हैं । उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे इस प्रकार प्राप्त ज्ञान को अपने उन साथियों के बीच भी प्रसारित करें, जो उनसे कम जानकारी रखते है ।
May it helps
plz mark as brainliest:(
Similar questions