Hindi, asked by gauravs1816, 8 months ago

What is anishchit vachak visheshan

Answers

Answered by vishwaskumbhar15
0

Explanation:

वो विशेषण शब्द जो हमें किसी संज्ञा य सर्वनाम की अनिश्चित मात्रा या परिमाण का बोध कराते हैं, वे शब्द अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण कहलाते हैं। जैसे: थोड़ी जगह, बहुत पानी, कुछ फल, ज़रा सा रस आदि।

उदाहरण:

ज़िन्दगी में सफल होने के लिए तुम्हे बहुत परिश्रम करना पड़ेगा।

मुझे बैठने के लिए थोड़ी जगह चाहिए।

तुम्हे थोडा काम और करना पडेगा।

काम के साथ थोड़ा खाना खाते रहना।

कुम्भ के मेले में बहुत लोग आते हैं।

मुझे अपनी ज़िन्दगी में ढेर सारा पैसा कमाना है।

जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरणों में देख सकते हैं बहुत, थोड़ी, ढेर सारा आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है।

ये शब्द हमें सटीक मात्रा के बारे में नहीं बताते एवं ये हमें अनिश्चितता का बोध कराते हैं। अतः यह शब्द अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण के अंतर्गत आयेंगे।

Answered by sukhadevyadav
0

Answer:

rahul said he is not activating his profile picture

Similar questions