What is anopcharick patr and aoipcharivk patr
Answers
हिंदी में पत्र लेखन करें, तो रखें इन बातों का ध्यान और नीचे तक जरूर पढ़ें !
हिंदी में पत्र लेखन भी अंग्रेजी भाषा की तरह ही होता है, लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखना अति आवश्यक है ! हर भाषा के व्याकरण में थोड़ा बहुत भिन्नता होना आवश्यक है ! यह लेख परीक्षार्थियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी है, कृपया आखिर तक ज़रुर चेक कर लें !
वार्तालाप
पत्र लिखते समय आप को यह ध्यान रखना है की जो पत्र आप लिख रहे हैं पढ़ने वाले को कितना समझ में आएगा ! क्योंकि जब कोई पत्र पढ़ता है तो आप वहां पर नहीं होते हैं ! आपका पत्र लेखन ऐसा हो कि आप उसके सामने नहीं होते हुए भी उसको अनुभव दिलाते हैं कि मैं आपके पास हूं !
सरलता
सरल भाषा का उपयोग हमेशा अच्छा माना जाता है ! लेकिन जटिल शब्दों का प्रयोग व उलझे हुए वाक्य पाठक को निरर्थक एवं उबाऊ बना देते हैं !
निश्चयात्मकता
आपके पत्र में होनी चाहिए यदि पाठक को पत्र पढ़ने के बाद कोई शंका या दुविधा बनी रहती है तो पत्र लिखने का सारा उद्देश्य ही खत्म हो जाता है !
संक्षिप्तता