What is anuched lekhan
Answers
अनुच्छेद लेखन | Anucched Lekhan | Paragraph Writing
किसी भी प्रदत्त विषय पर अपने ज्ञान के आधार पर गद्य में सटीक विवरण लिखना अनुच्छेद लेखन है| इसे निबंध का लघु रूप कहा जा सकता है| पर निबंध में भूमिका और उपसंहार मिलकर उसे विस्तृत बना देते है| इसमें लेखक को पहली ही लाइन से अपना विचार बिना भूमिका स्पष्ट कर देना चाहिये क्योंकि ये निबंध जितना बड़ा नही होना चाहिए| इसकी भाषा सामान्य और बोधगम्य होनी चाहिए| लेखक अपनी बात स्पष्ट करने के लिए कहावते, मुहावरों का प्रयोग कर सकता है| लेखक को मूल विषय पर ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए| वह उससे बिलकुल न भटके अन्यथा अनुच्छेद सुगठित नहीं रहेगा| इसमें सरल भाषा में मूल विषय को प्रकट करना होता है| किसी भी बात की पुन: आवृति न करें| इस्कोलिखते समय आवश्यक है कि लेखक उस विषय से पूर्ण परिचित हो तभी वह सटीक विवरण दे सकेगा| प्रयास करें कि अनुच्छेद एक ही पैराग्राफ में समाप्त हो जाये|
Answer:
Paragraph riting
Explanation: