Hindi, asked by pittu6603, 1 year ago

what is anuswar and anunasik

Answers

Answered by tejasmba
63

अनुस्वार

स्वर के बाद आने वाले व्यंजन को अनुस्वार कहते हैं। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। और अं का प्रयोग किया जाता है। 

उदाहरण के लिए – अंगूर, मंगल, हंस, गंगा, झंडा, इत्यादि

अनुनासिक

जब स्वरों के उच्चारण में मुँह से अधिक तथा नाक से बहुत कम साँस निकलती है, तब उसे अनुनासिक कहते हैं। इन स्वरों के लिए चंद्रबिंदु का प्रयोग किया जाता है जो शिरोरेखा के ऊपर लगाया जाता है।

उदाहरण के लिए – माँ, गाँव, आँख, चाँद, इत्यादि

Similar questions