what is anuswar anunasik and nukta give a few examples
Answers
Answer:
अनुस्वार
अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। ... अनुस्वार का शाब्दिक अर्थ है - अनु + स्वर अर्थात स्वर के बाद आने वाला। हिंदी भाषा की लिपि में अनुस्वार का चिह्न बिंदु (.)जैसे - हंस (एक जल पक्षी)
अनुनासिक
जिन स्वरों के उच्चारण में मुख के साथ-साथ नासिका की भी सहायता लेनी पड़ती है। अर्थात् जिन स्वरों का उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाता है वे अनुनासिक कहलाते हैं।
हँस (हँसने की क्रिया)। गाँव, मुँह, धुँधले, कुआँ, चाँद, भाँति, काँच।
नुक्ता
नुक़्ता देवनागरी, गुरमुखी और अन्य ब्राह्मी परिवार की लिपियों में किसी व्यंजन अक्षर के नीचे लगाए जाने वाले बिन्दु को कहते हैं। इस से उस अक्षर का उच्चारण परिवर्तित होकर किसी अन्य व्यंजन का हो जाता है। मूल रूप से 'नुक़्ता' अरबी भाषा का शब्द है और इसका मतलब 'बिन्दु' होता है।जैसे: 'खुदा' का अर्थ है हिंदी में 'खुदी हुई ज़मीन' और नुक्ता लग जाने से 'ख़ुदा' का अर्थ 'भगवान' हो जाता है। कमज़ोर, तूफ़ान, ज़रूर, इस्तीफ़ा, ज़ुल्म, फ़तवा, मज़दूर, ताज़ा, फ़कीर, फ़र्ज़, ज़ेवर, ज़ोर, फ़्रेंच, जि़ंदगी, इज़्ज़त, फ़रमान, रिलीज़, ब्लेज़र, ज़मानत, रफ़ू आदि।