What is covid ka 19 kachra
Answers
Explanation:
लॉकडाउन 2 में सरकार ने घर से बाहर मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य कर दिया है.
कल घर से बाहर निकली तो पत्तों के बीच कुछ इसी तरह से मास्क ज़मीन पर पड़े देखा.
फिर अचानक दिमाग रिवाइंड होकर फ्लैशबैक में चला गया.
ऐसी कई तस्वीरें पीटीआई के फ़ोटो जर्नलिस्ट रवि चौधरी ने ली है.
तस्वीरों को देखते ही कोरोना वॉरियर्स के जो चेहरे अब तक आपके ज़ेहन में थे, उनमें तुंरत ही एक नया चेहरा जुड़ जाता है.
छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें
और ये भी पढ़ें
कोरोना
कोविड 19 की चपेट में भारत जिस हद तक है, उसका हमें अंदाज़ा नहीं
बिहार
भारत की ये तस्वीरें उसकी बेबसी और लोगों की उपेक्षा की त्रासद कहानी है
इ
इंदौर: लगातार चौथे साल कैसे बना देश का सबसे साफ़ शहर
बिहार में कोरोना से जूझती राजधानी पटना के तीन बड़े अस्पतालों का सूरते हाल
बिहार के अस्पतालों को कोरोना संक्रमण ने आईसीयू में पहुँचायाः ग्राउंड रिपोर्ट
समाप्त
वो चेहरा है, अस्पतालों से कोरोना का कचरा उठाने वाले सफ़ाई कर्मचारियों का.
इन्हें भले ही आप अब तक कोरोना की लड़ाई का महान खिलाड़ी ना मान रहे हों. पर उम्मीद है ये रिपोर्ट आपको दोबारा सोचने पर मजबूर कर दे.
कोरोना वायरस अपने साथ बहुत सारी चुनौतियां लेकर आया है. उनमें से एक है कोरोना की वजह से निकलने वाला कचरा.
कोविड-19 के ट्रीटमेंट, डायग्नोसिस और क्वारंटीन के दौरान तमाम तरह की चीज़ों का इस्तेमाल होता है.
वेस्ट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रतिदिन हर राज्य से औसतन एक से 1.5 टन कोविड वेस्ट निकल रहा है.
इस कचरे के निपटारे के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी की है.
कोविड वेस्ट की हैंडलिंग, ट्रीटमेंट और डिस्पोज़िंग का काम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत करने के लिए कहा गया है.
अस्पतालों से निकलने वाला सभी तरह का कचरा - चाहे वो सर्जरी से निकले, या दवाइयों से, या इलाज
Answer:
सरकारी दिशा-निर्देश के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड्स, कलेक्शन सेंटर्स, टेस्टिंग लैब में कोविड वेस्ट के लिए अलग नियम हैं और क्वारंटीन सेंटर्स और होम क्वारंटीन के लिए अलग नियम हैं.
आइसोलेशन वार्ड्स, कलेक्शन सेंटर्स, टेस्टिंग लैब: कोविड-19 वेस्ट के लिए अलग-अलग रंग के और डबल-लेयर्ड बैग या डिब्बे रखे जाने चाहिए. उन पर साफ़ तौर पर लेबल लगा होना चाहिए. जिन ट्रॉली से कोविड वेस्ट ले जाया जा रहा, उन्हें किसी दूसरे कचरे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. जो सैनिटेशन स्टाफ कोविड-19 के कचरे को हैंडल कर रहा है, उन्हें किसी और ड्यूटी पर या दूसरे कचरे को हैंडल करने के लिए नहीं लगाया जाना चाहिए.
क्वारंटीन सेंटर्स: बायोमेडिकल वेस्ट पीले बैग में इकट्ठा करना होगा. फिर उसे बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसेलिटी में भेज देना होगा. रोज़ाना के कचरे को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 को ध्यान में रखकर मैनेज कर सकते हैं.
होम क्वारंटीन: जो घर पर हैं, उन्हें बायोमेडिकल वेस्ट अलग करके पीले बैग में रखना होगा. फिर ये कचरा, स्थानीय प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए वेस्ट कलेक्शन स्टाफ को दे देना होगा.
गाइडलाइन्स तो बन गई हैं. लेकिन इनका पालन करने में कई तरह की चुनौतियां आ रही हैं.