Business Studies, asked by harshitdhanuka7690, 1 year ago

What is difference between marketing and sales in hindi?

Answers

Answered by shubhgaw
0

Sales - सेल्स का काम है एक्सिस्टिंग कस्टमर्स और चैनल पार्टनर्स के साथ रिलेशन बनाना और उनकी रेक्विरेमेंटस को फुलफिल करना! मोटे शब्दों में कहें तो सेल्स का काम है जो भी स्टॉक है उसे बेकना! सेल्स टीम का काम है - दरवाजे खटखटाना, अगर किसी तरह की कंप्लेंट या ओब्जेक्शन्स है तो उन्हें मैनेज करना, प्राइस व टर्म्स और कंडीशंस को फाइनल करना, और कस्टमर के ऑर्डर्स को पूरा करना! सेल्स अपने मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली और इयरली टार्गेट्स को पूरा करने पर फोकस करती है!



Marketing - मार्केटिंग का मुख्य काम है कस्टमर के पर्सपेक्टिव से मार्किट को समझना, मार्किट रिसर्च करना, भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्ट्रेटेजी बनाना, मार्किट के कम्पटीशन का एनालिसिस करना, लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप बनाना, ब्रांड आइडेंटिटी बनाना, कस्टमर की जरुरत के हिसाब से प्रोडक्ट तैयार करना व मार्किट कम्पटीशन के हिसाब से प्राइस फिक्स करना और स्ट्रांग एडवरटाइजिंग टूल्स का इस्तेमाल करना!

Similar questions