Science, asked by ameena68, 11 months ago

what is electron explain in Hindi​

Answers

Answered by 5queen36
3

Answer:

इलेक्ट्रॉन एक वैद्युत ऋणात्मक आवेशित कण है। जो परमाणु मे नाभिक के चारो ओर चक्कर लगाता हैं। इसका द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु से भी हजारगुना कम होता है। एक इलेक्ट्रॉन के आवेश को ऋणात्मक माना जाता है और एक इलेक्ट्रॉन का नकारात्मक चार्ज -1 होता है इस पर 1.6X10-19 कूलाम्ब परिमाण का ऋण आवेश होता है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

एक इलेक्ट्रॉन एक नकारात्मक रूप से चार्ज होने वाला उप-परमाणु कण है। यह या तो मुक्त हो सकता है (किसी भी परमाणु से जुड़ा नहीं), या परमाणु के नाभिक से बंधा हुआ। परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन ऊर्जा के स्तर का प्रतिनिधित्व करते हुए, विभिन्न रेडियों के गोलाकार गोले में मौजूद हैं। गोलाकार खोल जितना बड़ा होता है, इलेक्ट्रॉन में उतनी ही अधिक ऊर्जा होती है।

Similar questions