What is गरीब निवाजु meaning?
Answers
Answered by
2
गरीब नवाज का अर्थ है गरीबों कर दया करने वाला।
- सामान्यत: गरीब नवाज भगवान को कहा जाता है क्योंकि भगवान दयालु है । वह गरीबों पर दया करता है।
गरीब नवाज का वाक्य प्रयोग
- रामू किसान का बेटा बहुत बीमार पड़ गया तब गांव वालों से उससे कहा कि " हिम्मत मत हारो, भगवान गरीब नवाज है, तुम्हारा बेटा जल्दी ठीक हो जाएगा।"
- गांव में जमींदार से जब किसान पैसे उधार लेने आते तब वे जमींदार से कहते की मालिक आप तो गरीब नवाज हो , हम पर दया करो।
Answered by
2
Answer:
'गरीब निवाजु' का मतलब है, गरीबों पर दया करने वाला I
Explanation:
- यहाँ कवि ने ईश्वर को गरीब निवाजू कहा है क्योंकि भगवान ही हैं जो गरीबों की रक्षा करते हैं, सम्मान देते हैं, सभी के कष्टों को दूर करते हैं और उन्हें ब्रह्मांड के सागर से पार कराते हैं।
- इसका अर्थ है- हे प्रभु! आपके बिना कौन कृपा करने वाला है अर्थात कोई नहीं। आप गरीब तथा दिन-दुखियों पर दया करने वाले हैं। आप ही ऐसे कृपालु स्वामी हैं जो मुझ जैसे अछूत और नीच के माथे पर राजाओं जैसा छत्र रख दिया। आपने मुझे राजाओं जैसा सम्मान प्रदान किया है। मैं तो अभागा हूँ। मुझ पर आपकी असीम कृपा हुई है। हे स्वामी आपने मुझ जैसे नीच प्राणी को इतना उच्च सम्मान प्रदान किया है। आपकी दया से कबीर जैसे जुलाहे, त्रिलोचन जैसे सामान्य, सधना जैसे कसाई और सैन जैसे नाई संसार से तर गए। उन्हें ज्ञान प्राप्त हो गया।
अत: सही उत्तर है गरीबों पर दया करने वाला I
#SPJ2
Similar questions