Science, asked by ysuraj917, 9 months ago

what is kalapani saja and what is kalapani and colour ingredients

Answers

Answered by amiranadeem7
0

hey mate

___________________

___________________

Kalapani refers to the Indians who crossed the sea to live in the UK during the British regime in 18th and 19th century. The process of crossing the seas was called Kalapani, and was banned in major Indian religions at that time. Expatriates were mainly sailors and servants who used to live with their British masters.

____________________

____________________

hope it helps

mark as brainlist

Answered by DevRajpurohit
0

Answer:

200सालों तक अंग्रेजों ने भारतीयों पर बहुत सारे अत्याचार किए। उनकी सबसे क्रूर सजा में से एक थी काला पानी की सजा।आखिर ऐसा क्या था इस सजा में इसके बारे में सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

अंडमान निकोबार पर बनी जेल में आज भी काला पानी की दर्दनाक दास्तां गुंजती रहती है। आज ये एक राष्ट्रीय स्मारक है लेकिन बटुकेश्वर दत्त और वीर सावरकर जैसे अनेक सेनानियों के दर्द की कहानी आज भी यह जेल सुनाती है।

भारत जब गुलामी की बेड़ियों में बंधा हुआ था, अंग्रेजी सरकार भारतीयों जुल्म कर रही थी। हजारों सेनानियों को फांसी दे दी गई, तोपों के मुंह पर बांधकर उन्हें उड़ा दिया गया।

कई ऐसे भी थे जिन्हें तिल तिलकर मारा जाता था, इसके लिए अंग्रेजों के पास सेल्युलर जेल का अस्त्र था।

इस जेल को सेल्युलर इसलिए नाम दिया गया था, क्योंकि यहां एक कैदी से दूसरे से बिलकुल अलग रखा जाता था। जेल में हर कैदी के लिए एक अलग सेल होती थी। यहां का अकेलापन कैदी के लिए सबसे डरावना होता था। यहां ना जाने कितने भारतीयों को फांसी की सजा दी गई और कितने मर गए इसका रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। लेकिन आज भी लोगों के जेहन में कालापानी शब्द भयावह जगह के रूप में बसा है। यह शब्द भारत में सबसे बड़ी और बुरी सजा के लिए एक मुहावरा बना हुआ है।

अंडमान के पोर्ट ब्लेयर सिटी में स्थित इस जेल की चाहरदीवारी इतनी छोटी थी कि इसे आसानी से कोई भी पार कर सकता है। लेकिन यह स्थान चारों ओर से गहरे समुद्री पानी से घिरा हुआ है, जहां से सैकड़ों किमी दूर पानी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। यहां का अंग्रेज सुपरिंडेंट कैदियों से अक्सर कहता था कि जेल दीवार इरादतन छोटी बनाई गई है, लेकिन यहां ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां से आप जा सकें।

Give BrainLiests answer please

Similar questions
Math, 1 year ago