Hindi, asked by ompatel24, 11 months ago

what is karak? explain in Hindi​

Answers

Answered by rudra7188
3

Answer:

कारक शब्द का अर्थ होता है – क्रिया को करने वाला। जब क्रिया को करने में कोई न कोई अपनी भूमिका निभाता है उसे कारक कहते है। अथार्त संज्ञा और सर्वनाम का क्रिया के साथ दूसरे शब्दों में संबंध बताने वाले निशानों को कारक कहते है विभक्तियों या परसर्ग जिन प्रत्ययों की वजह से कारक की स्थिति का बोध कराते हैं उसे विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।

कारक के उदाहरण :-

(i) राम ने रावण को बाण मारा।

(ii) रोहन ने पत्र लिखा।

(iii) मोहन ने कुत्ते को डंडा मारा।

कारक के भेद (Kaal Ke Bhed):-

1. कर्ता कारक

2. कर्म कारक

3. करण कारक

4. संप्रदान कारक

5. अपादान कारक

6. संबंध कारक

7. अधिकरण कारक

8. संबोधन कारक

Answered by Rouhanikumari
2

Answer:

this is your answer

my friends please follow me

Attachments:
Similar questions