What is meaning if that sentences

Answers
Answer:
First one is that you should write 10 nare on water save
second one is you should write nam patra (letter) of taking 3days holiday
Explanation:
Follow me and thank my answers
Answer:
1.कर लो अपने मन में निश्चय, करना है जल का संचय।
जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना।
जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नही कर्तव्य भी है।
जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है।
पानी को हम बचायेंगे, देश में खुशहाली लायेंगे।
जल को बचाना है, विश्व को खुशहाल बनाना है।
जन-जन ने ठाना है, जल को अब बचाना है।
जल संरक्षण को अपना कर्तव्य बनाओ, देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभाओ।
करेंगे हम जल संचय, अब है बस यही निश्चय।
अगर आज जल ना बचाओगे, तो आने वाला कल देख ना पाओगे।
2.अवकाश के लिए आवेदन पत्र (Sick Leave Application in Hindi)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक,
(विद्यालय नाम)
(स्थान)
विषय :
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ……… का छात्र/छात्रा हूं. कल रात से मेरी तबियत अधिक ख़राब है, मुझे …… (बिमारी का नाम) है. डॉक्टर ने मुझे ……… दिन का आराम करने की सलाह दी है. जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूंगी. अतः श्रीमान आपसे निवेदन की मुझे दिनांक (…) से (……) तक का अवकाश प्रदान करे. जिसके लिए में आपका आभारी रहूँगा/ रहूंगी.
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
नाम –
कक्षा –
दिनांक –