what is meaning of crush
thnku sis for thanks ❤✌
Answers
Answer:
दोस्तों आजकल स्कूलों कॉलेजों में कुछ रोमान्टिक शब्दों का व्यवहार बहुत ज्यादा है ।
और इसका सोर्स खासकर सोशल मीडिया ही है ।
दोस्तों की मटरगश्ती में अक्सर ये शब्द एक दूसरे पर फेंके जाते हैं और
कुछ तो इनको समझ लेते हैं वहीं दूसरी ओर
कुछ दोस्त समझ भी नहीं पाते और दोस्तों के मजाक का पात्र भी
बन जाते हैं ।
क्रश भी एक ऐसा शब्द है ।
क्रश का मतलब होता है, वो लड़का या लड़की, जिसपर आपका दिल आया हुआ हो, लेकिन आपने उससे ऐसा कहा नहीं हो ।
वैसे तो इस शब्द का मतलब होता है नई जवानी का पहला प्यार ।
लेकिन फिर भी आजकल खासे जवान लोगों के प्यार को भी क्रश कहा जाने लगा है, खासकर तब
जबकि वो इसका इजहार नहीं कर रहे हों, लेकिन दिल में पाले हुए हों ।
तो दोस्तों समझ गए ना क्रश का मतलब ?
इस शब्द का प्रयोग दो तरह से होता है ।
एक तो adjective के तौर पर । जैसे
Who is your only crush in this group?
इस ग्रुप में तुम्हारा इकलौता क्रश कौन है ?
दूसरा -एक भाववाचक संज्ञा के रूप में -
I have crush upon you.
मुझे तुमपर प्यार आ गया है ।
यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो सब्स्क्राइब बटन दबाएँ ।
oh tera g tusi pin. v use krde ho