Hindi, asked by keerthika5230, 19 days ago

What is meaning of purak pathan

Answers

Answered by abxx
2

Answer:

पूरक पठन’ सामग्री वो सामग्री होती है जो किसी पाठ से संबंधित होती है और उसमें उस पाठ से संबंधित बातों का संक्षेप में वर्णन किया जाता है। ताकि विद्यार्थी उस पूरक पठन सामग्री को पढ़कर पाठ को समझने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकें।

पूरक पठन सामग्री का उद्देश्य विद्यार्थियों में तेज गति से पठन अर्थात पढ़ने की योग्यता को विकसित करना होता है। कोई पाठ अत्यंत कठिन होते हैं। तब पूरक पठन सामग्री से विद्यार्थी मानसिक रूप से उस पाठ को समझने के लिए तैयार हो जाते हैं और उस पाठ के मुख्य बिंदुओं की जानकारी विद्यार्थियों को पहले से हो जाती है।

पूरक पठन सामग्री छोटी-छोटी लघु पुस्तिकाओं के रूप में भी हो सकती है, या किसी निबंध आदि के रूप में हो सकती है।

Explanation:

Similar questions