Hindi, asked by indavidushi47, 9 months ago

what is moral of poem priyatam by suryakhanth tripathi ?

Answers

Answered by rishi102684
1

Explanation:

एक दिन विष्‍णुजी के पास गए नारद जी,

पूछा, "मृत्‍युलोक में कौन है पुण्‍यश्‍यलोक

भक्‍त तुम्‍हारा प्रधान?"

विष्‍णु जी ने कहा, "एक सज्‍जन किसान है

प्राणों से भी प्रियतम।"

"उसकी परीक्षा लूँगा", हँसे विष्‍णु सुनकर यह,

कहा कि, "ले सकते हो।"

नारद जी चल दिए

पहुँचे भक्‍त के यहॉं

देखा, हल जोतकर आया वह दोपहर को,

दरवाज़े पहुँचकर रामजी का नाम लिया,

स्‍नान-भोजन करके

फिर चला गया काम पर।

शाम को आया दरवाज़े फिर नाम लिया,

प्रात: काल चलते समय

एक बार फिर उसने

मधुर नाम स्‍मरण किया।

"बस केवल तीन बार?"

नारद चकरा गए-

किन्‍तु भगवान को किसान ही यह याद आया?

गए विष्‍णुलोक

बोले भगवान से

"देखा किसान को

दिन भर में तीन बार

नाम उसने लिया है।"

Answered by abdulrahman334
2

Answer:

प्रियतम कविता का केन्द्रीय भाव यह है कि मनुष्य को अपना कार्य पूरी निष्ठा,ईमानदारी और मेहनत के साथ करनी चाहिए, जो व्यक्ति ऐसा करता है वही परमपिता परमेश्वर का सच्चा भक्त होता है।

Similar questions