Hindi, asked by saniyamansoori7867, 10 months ago

What is nitya bahuvachan in hindi with example

Answers

Answered by asritadevi2emailcom
19

वचन (व्याकरण)

यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।

भाषाविज्ञान में वचन (नम्बर) एक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आदि की व्याकरण सम्बन्धी श्रेणी है जो इनकी संख्या की सूचना देती है (एक, दो, आदि)। अधिकांश भाषाओं में दो वचन ही होते हैं- एकवचन तथा बहुवचन , किन्तु संस्कृत तथा कुछ और भाषाओं में द्विवचन भी होता है।

हिन्दी में वचन

हिन्दी में वचन दो होते हैं-

(१) एकवचन

(२) बहुवचन

शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि।

शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

Answered by khan78853
8

Answer:

अगनीय वसतुओ हमेशा एकवचन मे प्रयोग होते है। इस शबढ नित्य एकवचन कहते है।

Explanation:

याचना, क्षमा, छाया, सरसों आढि

Similar questions