Computer Science, asked by reetikauraon62, 7 months ago

what is operating system in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

operating system (OS) एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर तथा यूज़र के मध्य interface की तरह कार्य करता है। इसे system software कहते है. 2:- ऑपरेटिंग सिस्टम निर्देशों का समूह होता है जो कि स्टोरेज डिवाइस में स्टोर रहता है। तथा यह programs का समूह होता है जो कि कंप्यूटर के resources तथा operations को manage करता है.

Answered by einfonix
1

Answer:

कंप्यूटर में चलने वाला सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)। कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर को मैनेज और कण्ट्रोल करता है, एक ऑपरेटिंग सिस्टम। जैसे की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है वो OS के जरिये यूजर से कमांड लेती है और यूजर को ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये ही रिजल्ट देती है। इसके आलावा एक OS एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को भी रन करती है।जैसे की आपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सुना ही होगा, उदाहरण के लिए एंड्राइड, मैक, विंडोज, लिनक्स यह सारे अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह सारे OS मोबाइल , टेबलेट ,डेस्कटॉप को चलाने में काम आते है।आज हमारे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमारे कंप्यूटर और स्मार्टफोन से लेकर एटीएम मशीनों और मोटर वाहनों तक OS से चलते हैं। और जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे नया OS भी विकशित होता है ।

Explanation:

OS कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल, टेबलेट इसके आलावा रॉबर्ट, स्मार्ट वाच और भी कई सारे उपकरण है, जो OS के मदद से चलते है।

Full Articles: https://infonixelearn.com/operating-system-in-hindi/

Similar questions