what is posco act meaning in hindi
Answers
Explanation:
भारत जैसे महान देश में आये दिन बच्चों के साथ होने वाली यौन घटनाएँ देश का नाम दुनिया के सामने शर्मसार करती रहती हैं. ऐसी घटनाएँ केवल एक बच्चे के साथ नहीं होती बल्कि इसका असर पूरी सामाजिक व्यवस्था पर पडता हैं. अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी किसी देश की सुरक्षा उस देश में बच्चों की सुरक्षा से मापी जाती हैं. जिस देश में बच्चे और महिलाएं जितने रूप से स्वतंत्र होकर रह पाते हैं उस देश को अच्छे पर्यटन की दृष्टि से देखा जाता हैं. देश में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा एक विशेष कानून साल 2012 में बनाया गया. जिसे आज हम पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के नाम से जानते हैं. यह क़ानून देश में बच्चो को बलात्कार, छेड़खानी एसिड अटैक जैसे मामलों से सुरक्षा के लिए बनाया गया हैं.
Answer:
ध्यान देने वाली बात यह है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस तरह के कृत्य को अपराध की श्रेणी से मुक्त नहीं किया है. अदालत ने माना कि ये गलत है , अपराध है. लेकिन POCSO कानून के तहत नहीं, बल्कि IPC की धारा 354 के तहत.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने यौन हमले (sexual assault) से जुड़े एक मामले में एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसका छेड़छाड़, छेड़छाड़ की कोशिश, यौन हमला जैसे केस में व्यापक असर हो सकता है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि कपड़े के ऊपर से बच्ची का सीना दबाना और इस दौरान शारीरिक संपर्क न होना, यानी कि 'स्किन का स्किन से न छूना पॉक्सो कानून ( Protection of Children from Sexual Offences act) के तहत यौन हमले की श्रेणी में नहीं आता है. बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने इस मामले में आरोपी को बरी कर दिया है.…