Hindi, asked by peter5584, 1 year ago

What is prasang And what is vyakhya writing in ndi grammar

Answers

Answered by smartyprince
0
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहलेवाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो।
प्रसंग शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी निर्मला में इस प्रकार किया है.

"घर के किसी प्राणी, किसी वस्तु, किसी प्रसंग से उसे प्रयोजन न था।"


व्याख्या' किसी भाव या विचार के विस्तार और विवेचन को कहते हैं।

व्याख्या न भावार्थ है, और न आशय। यह इन दोनों से भित्र है। नियम भी भित्र है। 'व्याख्या' किसी भाव या विचार के विस्तार और विवेचन को कहते हैं। इसमें परीक्षार्थी को अपने अध्ययन, मनन और चिन्तन के पदर्शन की पूरी स्वतन्त्रा रहती है।

Similar questions