What is prasang lekhan
Answers
hope it helps
please mark it as brainliest
What is prasang lekhan?
प्रसंग लेखन क्या है?
प्रसंग लेखन से तात्पर्य किसी विषय वस्तु की सूक्ष्म व्याख्या से होता है। जब भी किसी कविता अथवा निबंध, पद्य अथवा गद्य आदि की व्याख्या की जाती है तो उससे पहले उस पद्यांश अथवा गद्यांश या कहानी आदि में जिस समय और काल तथा घटना का वर्णन होता है, वह जिस विषय से संबंधित होती है, उसकी सूक्ष्म व्याख्या प्रसंग में की जाती है ताकि पाठक को संबंधित गद्य/पद्य की विषय वस्तु का ज्ञान हो सके।
प्रसंग लेखन करते समय सबसे पहले उस गद्यांश या पद्यांश के लेखक अथवा कवि/कवयित्री का नाम उद्धृत करते हुए जिस पुस्तक अथवा रचना का वह गद्यांश पद्यांश भाग होता है, उसके नाम का उल्लेख किया जाता है। उसके बाद गद्यांश अथवा पद्यांश में वर्णित विषय की संक्षिप्त व्याख्या लिखी जाती है। उसके बाद प्रसंग लेखन पूर्ण होता है और फिर गद्यांश अथवा पद्यांश की व्याख्या की जाती है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/55266210
लेखक के लिए ध्यान देने योग्य दो प्रमुख बातें लिखिए।
https://brainly.in/question/27955898
कविता लेखन में छंदों तथा बिंबों की क्या भूमिका होती है? स्पष्ट कीजिए।