Hindi, asked by soumikmagar, 4 months ago

What is Punchamakshar? (Hindi vyakaran)​

Answers

Answered by sujatasatputeltr
0

ब्राह्मी लिपि एवं उससे व्युत्पन्न अधिकांश लिपियों की वर्णमाला के प्रत्येक वर्ग के पांचवें वर्णों के समूह को पञ्चमाक्षर या पंचमाक्षर कहते हैं (पञ्चमाक्षर = पञ्चम अक्षर = पाँचवाँ अक्षर)। देवनागरी में ङ, ञ, ण, न तथा म पञ्चमाक्षर हैं।

विभिन्न भाषाओं में पञ्चमाक्षरों का प्रयोग होता है। सभी भाषाओं में पञ्चामाक्षरों के प्रयोग के अपने-अपने नियम या परिपाटी है।

Answered by Anonymous
0

Answer:

पंचमाक्षर  

पंचमाक्षर अर्थात् वर्णमाला में किसी वर्ग का पाँचवाँ व्यंजन। जैसे- 'ङ', 'ञ', 'ण' आदि। आधुनिक हिन्दी में पंचमाक्षरों का प्रयोग बहुत कम हो गया है और इसके स्थान पर अब बिन्दी (ं) का प्रचलन बढ़ गया है।

प्रयोग

कई शब्दों में शिरोरेखा के ऊपर एक बिन्दु (अनुस्वार) का प्रयोग किया जाता है

Similar questions