Hindi, asked by pranjalkarki13pbq7fd, 1 year ago

What is purushvachak Sarvanam aur uska bedh

Answers

Answered by Nikitatiwari
2


1. पुरुषवाचक सर्वनाम
पुरुष वाचक शब्द वह शब्द होते हैं. जो बात करने वाला अपने खुद के लिए प्रयोग करता है. या बात सुनने वाले के लिए प्रयोग किया जाता है. या किसी के बारे में बात की जाती है. उसके बारे में जो शब्द प्रयोग किए जाते .हैं वह शब्द पुरुष वाचक सर्वनाम कहलाते हैं. इनमें अलग-अलग शब्द प्रयोग किए जाते हैं जैसे मैं , हम इन शब्दों को वक्ता अपने लिए प्रयोग करता है. अगर बात सुनने वाले के लिए कोई शब्द प्रयोग किया जाता है तो वहां पर तुम या आप शब्द का प्रयोग किया जाता है. और यदि किसी के बारे में बात की जा रही है तो उसके लिए वह, यह, ये, वे आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है. और इन तीनो शब्दों के आधार पर पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं.

A. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – वक्ता बात करने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग करता है जैसे :-
मैं, हम ये शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं.
मैं, वहां जाऊँगा
हम सब भारतवासी है

B. मध्यम पुरुषवाचक – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बात सुनने वाले के लिए किया जाता है जैसे
आप ,तुम तो यह सभी शब्द मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आते है.
तू मेरा कहना मान नहीं तो पछताएगा
तुम बातें कम किया करो
आप जैसा चाहे, वैसा करे

C.अन्य पुरुषवाचक – जिन लोगों के बारे में बात की जाती है. क्या उत्तम पुरुष और मध्यम पुरुष से अलग जब भी किसी के बारे में बात की जाती है. तो उन जगह पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है वह शब्द अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आते हैं.जहां पर इन तीनों प्रकार के शब्दों का प्रयोग करके वाक्य को बनाया जाता है वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है.जैसे
वह अच्छा लड़का का है
वे सज्जन पुरुष है
Similar questions