Geography, asked by raudrajay21, 1 year ago

what is samas in short...

Answers

Answered by SentimentalCorp
1

समास एक प्रकार का शब्द है जो वाक्यो को व्यक्त करने में मदद करता है।

जैसे- पीला है अम्बर जिसका मतलब पीताम्बर।

इधर पीताम्बर एक वाक्य के भाव को व्यक्त करता है।

मैं आशा करता हूँ कि तुम्हे समझ आ गया होगा। अगर तुम्हें परेशानी हो तो कमेंट करके बताना।

धन्यवाद।

Answered by Anonymous
1

समास का तात्पर्य होता है – संछिप्तीकरण। इसका शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जहाँ पर कम-से-कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जाए वह समास कहलाता है।

समास के भेद :

1. अव्ययीभाव समास

2. तत्पुरुष समास

3. कर्मधारय समास

4. द्विगु समास

5. द्वंद्व समास

6. बहुब्रीहि समास

Similar questions