What is samas vigraha of तीसरी कसम
Answers
Answered by
7
तीसरा है जो कसम - तीसरी कसम [ कर्मधारय समास ]
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Hempushpa:
Are u sure??
Answered by
0
तीसरी कसम का समास विग्रह है :- तीसरी है जो कसम और समास का नाम है ( कर्म धार्य समास )
कर्मधारय समास की परिभाषा :- कर्मधारय समास में एक पद विशेषण होता है तो दूसरा विशेष्य। इसमें कहीं कहीं उपमेय उपमान का सम्बन्ध होता है तथा विग्रह करने पर 'रूपी' शब्द प्रयुक्त होता है।
समास की परिभाषा : 'समास' शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है 'छोटा रूप'। अतः जब दो या दो से अधिक शब्द (पद) अपने बीच की विभक्तियों का लोप कर जो छोटा रूप बनाते है, उसे समास, सामाजिक शब्द या समस्त पद कहते है।
समास छः प्रकार के होते है :- 1. अव्ययीभाव समास 2. तत्पुरुष समास 3. द्वन्द्व समास
4. बहुब्रीहि समास 5. द्विगु समास 6. कर्म धारय समास
Similar questions