World Languages, asked by annu8392, 1 year ago

what is samuchyabodhak awyay and kriyavisheshan awyay.
plz answer. ​

Answers

Answered by IsitaJ07
28

Heya!☺️

Plz refer the attachment...

hope you'll understand something.

THANKS!✌️☺️

Attachments:
Answered by Anonymous
4

*जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चलता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। जैसे - वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में चलता क्रिया है और धीरे-धीरे उसकी विशेषता। अतः धीरे-धीरे क्रियाविशेषण है।

समुच्चयबोधक क्या होता है :-

जिन शब्दों की वजह से दो या दो से ज्यादा वाक्य , शब्द , या वाक्यांश जुड़ते हैं उन्हें समुच्चयबोधक कहा जाता है। जहाँ पर तब , और , वरना , किन्तु , परन्तु , इसीलिए , बल्कि , ताकि , क्योंकि , या , अथवा , एवं , तथा , अन्यथा आदि शब्द जुड़ते हैं वहाँ पर समुच्चयबोधक होता है। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

कुछ शब्द जब भेद प्रकट करते हैं तब भी शब्दों और वाक्यांशों को जोड़ते हैं। इसे अव्यय का एक भाग माना जाता है इसी वजह से इसे समुच्चयबोधक अव्यय भी कहा जाता है।

जैसे :- (i) राम ने खाना खाया और सो गया।

(ii) उसने बहुत समझाया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी।

(iii) अगर तुम बुलाते तो मैं जरुर आता।

(iv) श्रुति और गुंजन पढ़ रहे हैं।

(v) सीता ने बहुत मेहनत की फिर भी सफल नहीं हुई।

(vi) मुझे टेपरिकार्डर या घड़ी चाहिए।

(vii) राम और श्याम आपस में बातें कर रहे हैं।

(viii) क्या हुआ वह धनवान है लेकिन कंजूस है।

Similar questions