Math, asked by Hsjs54, 1 year ago

what is sangya and its kind in hindi .....

Answers

Answered by muskanc918
6

किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।

For Example:

Ram (राम ) - Ram

Table (टेबल ) - Table

Kursi (कुरसी ) - Chair

Delhi (दिल्ली ) - Delhi

Bangalore (बंगलौर ) -Bangalore

संज्ञा पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है )

1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) .

2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ).

3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ).

4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ).

5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ).


Viratanmol: can you message me??
Answered by Anonymous
6

किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।

राम

टेबल  

कुरसी

दिल्ली

संज्ञा पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है

व्यक्तिवाचक संज्ञा:- जो किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा  कहते है।

जातिवाचक संज्ञा:- वैसे नाम जिनसे जाति भर का बोध हो उसे  जातिवाचक संज्ञा कहते है।

समूहवाचक संज्ञा :- वैसा संज्ञा जिससे पूरे समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।

द्रववाचक संज्ञा :- वैसा संज्ञा जो तरल  अवस्था मे हो जिसकी गिनती संभव नही हो सकती है  उसे द्रववाचक संज्ञा कहते है।

भाववाचक संज्ञा :- वैसा संज्ञा जिसका रूप और आकार नही होता  है केवल  गुण  का आभास होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।

Similar questions