what is sangya and its kind in hindi .....
Answers
किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।
For Example:
Ram (राम ) - Ram
Table (टेबल ) - Table
Kursi (कुरसी ) - Chair
Delhi (दिल्ली ) - Delhi
Bangalore (बंगलौर ) -Bangalore
संज्ञा पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है )
1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) .
2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ).
3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ).
4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ).
5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ).
किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।
राम
टेबल
कुरसी
दिल्ली
संज्ञा पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है
व्यक्तिवाचक संज्ञा:- जो किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।
जातिवाचक संज्ञा:- वैसे नाम जिनसे जाति भर का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।
समूहवाचक संज्ञा :- वैसा संज्ञा जिससे पूरे समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।
द्रववाचक संज्ञा :- वैसा संज्ञा जो तरल अवस्था मे हो जिसकी गिनती संभव नही हो सकती है उसे द्रववाचक संज्ञा कहते है।
भाववाचक संज्ञा :- वैसा संज्ञा जिसका रूप और आकार नही होता है केवल गुण का आभास होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।