what is sulekh with an example?
plz answer fast......
Answers
Answered by
6
Answer:
Handwriting, calligraphy
Answered by
0
सुलेख का अर्थ है सुंदर लिखावट।
सुलेख अर्थात साफ और सुंदर अक्षर ।
सुलेख का अर्थ है शुभ रेखाओं से युक्त।
सुलेख का उदाहरण
रोहन विद्यालय की सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम आया।
सुलेख का महत्व
- सुलेख से हमारे अंदर के विचारो का पता चलता है।
- जितनी साफ लिखावट होगी, उतने ही हम आंतरिक रूप से सशक्त होते है। लिखावट हमारे आंतरिक सौंदर्य को दर्शाती है।
- सुलेख हमारे व्यक्तित्व की पहचान होते है।
- सुलेख के द्वारा हैं अपने मन की सुंदरता कागज पर उतारते है।
- जो लोग जल्दबाजी में लिखते है, उनकी लिखावट उनके अंदर के आक्रोश को प्रकट करती है व साथ ही हमारी लापरवाही को दर्शाती है।
- यदि हम डॉक्टर्स की बात करें तो उन्हें भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनकी लिखावट आसानी से समझ में आए क्योंकि उनकी लिखी दवाई मरीज के लिए प्राण दायक होती है। यदि कभी सही तरीके से नहीं लिखा जाता तो दवाई का नाम सही नहीं पढ़ा जा सकता ऐसे में लिखावट मरीज की मौत का कारण बन सकती है।
- विद्यार्थी यदि अच्छी लिखावट में लिखते है तो शिक्षक को उनके उत्तर समझ में आते है तथा विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक पाते है परन्तु लिखावट अच्छी न होने से कई बार कम अंक मिलते है।
- इसलिए लिखावट संदर होनी चाहिए।
Similar questions