Hindi, asked by qwer5726, 1 year ago

What is surrogacy in hindi?

Answers

Answered by abhi178
2
surrogacy शब्द का हिंदी अनुवाद ' किराये की कोख ' होता है । क्या आपको इसके अनुवाद से ही नही लगता कि यह शब्द अपने -आप में अर्थ को स्पष्ट करता है । किराये की कोख अर्थात, जब किसी दंपति को खुद के बच्चे जनने में कठिनाईयां आती है तो बच्चे की चाह हेतु वह दंपति किसी दूसरे महिला का सहारा लेते हैं , जिसमे दंपति और सरोगेट(जो बच्चे को अपने कोख में पाल रही हो) के बीच एग्रीमेन्ट बनता है कि जन्म के बाद बच्चा पूर्ण रूप से दंपति का हो जाएगा ।

वैसे आपको यह जानना आवश्यक है कि भारत में कैबिनेट से पास सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 में यह साफ है कि अविवाहित पुरुष या महिला, सिंगल, लिव-इन रिलेश्नशिप में रहने वाले जोड़े और समलैंगिक जोड़े भी अब सरोगेसी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। नए विधेयक में केवल सगे-संबधी और वह भी जो 25 से 35 साल की उम्र के बीच के हैं, को ही सरोगेट माँ बनने की अनुमति दी गई है, लेकिन बाँझपन के मामलों के साथ-साथ विषमलैंगिक जोड़ों के लिए माता-पिता बनने की इस प्रक्रिया का उपयोग करना दुष्कर है
Answered by TransitionState
1

सरोगेसी सहायक प्रजनन की एक विधि है जो माता-पिता को परिवार शुरू करने या बढ़ाने में मदद करती है जब वे अपने दम पर ऐसा नहीं कर सकते।

सरोगेसी को  “किराए की कोख” भी कहा जाता है। इसके तहत एक महिला गर्भवती होने के लिए सहमत होती है, गर्भावस्था को नियत अवधि तक ले जाती है, और एक बच्चे या बच्चों को जन्म देती है, यह सब दूसरे व्यक्ति या व्यक्तियों के लिए होता है।  सरोगेसी का उपयोग केवल निम्नलिखित स्थितियों में ही किया जा सकता है यदि:

• आपके गर्भाशय के साथ चिकित्सक समस्या है।

• आपने किसी बिमारी के कारण गर्भाशय को हटा दिया था।

• ऐसी स्थितियां जो आपके लिए गर्भावस्था को असंभव या जोखिम भरा बना देती हैं, जैसे कि गंभीर हृदय रोग।

Similar questions