What is the benefits of rain In hindi
Answers
Answered by
1
चालू विश्वविद्यालय में चिंतन के तहत बारिश विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त निबंध इस प्रकार है।-बारिश का हमारी लाइफ में घणा महत्व है और मौत में भी। बारिश लगातार हो तो सड़कों पर पानी उफनता है और मैनहोल दिखाई नहीं पड़ता है। बंदा मैनहोल में टपक ले, तो ऊपर का टिकट कट जाता है।
बारिश इस तरह से तमाम सरकारी अस्पतालों को राहत देती है कि उन पर आरोप नहीं लगता कि डेंगू और चिकनगुनिया का इलाज न हो पाने की वजह से लोग मर रहे हैं। लोग मैनहोल में भी डूब कर मर रहे हैं, ऐसी खबरों से सरकारी निकम्मेपन पर पड़ने वाली गालियों का सम्यक बंटवारा हो जाता है और सारी गालियां सिर्फ अस्पताल वाले ही नहीं खाते।
Similar questions