Hindi, asked by tumtere3735, 1 year ago

What is the bhav vachak sangya of ladka

Answers

Answered by Aditya070303
64
Ladakkpan is bhav vachak sangya of ladka...

Hope it helps you...
Answered by roopa2000
1

Answer:

लड़का का भाववाचक संज्ञा लडकपन है।

Explanation:

भाववाचक संज्ञा:

जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मानवता, चतुराई आदि।

प्रेम, भय, क्रोध, आनंद, उत्तेजना और अन्य भावनाएँ अमूर्त संज्ञाएँ हैं। साहस, वीरता, कायरता और ऐसी ही अन्य अवस्थाएँ अमूर्त संज्ञाएँ हैं। इच्छा, रचनात्मकता, अनिश्चितता और अन्य सहज भावनाएँ अमूर्त संज्ञाएँ हैं।

प्रेम, अवधारणा, अनुभव, साहस, निर्णय, संभावना, स्वतंत्रता और आत्मा भाववाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण हैं।

अर्थात जिन संज्ञा शब्दों से हमें किसी भाव, दशा या अवस्था का बोध हो  उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

Similar questions