Hindi, asked by mamtakuntal, 1 year ago

What is the character sketch of vishweshwar in story kaki by siyaramsharan gupt?

Answers

Answered by mchatterjee
67
कहा जाता है कि एक स्त्री पति के बगैर ताउम्र जी लेती है। मगर एक पुरूष अपनी पत्नी के बगैर नहीं रह पाता है।

काकी कहानी में विश्वेश्वर जी एक पिता है और एक विदुर भी जो अपनी पत्नी के मौत के बाद से थोड़े मन मरे से रहते थे।
Answered by jayathakur3939
56

" विश्वेश्वर " का चरित्र चित्रण  

विश्वेश्वर श्यामू के पिता हैं | वे परिवार से स्नेह करते हैं , तभी पत्नी की असामयिक मृत्तु के पश्चात वे काफी उदास रहने लगते हैं | उन्हे गलत बातें बिलकुल भी पसंद नहीं है | वे अपने कोट से पैसे चुराने की बात को जानकर क्रोधित हो उठते हैं और श्यामू को दो तमाचे लगाकर उसकी पतंग फाड़ देते हैं , किन्तु फटी पतंग पर जब वह माफी लिखा देखते हैं ,तब उनका करोध शांत हो जाता है | फिर वे अपने किए पर दुखी हो जाते हैं और पछताते हैं | इससे पता चलता है कि वह संवेदनशील भी हैं |

Similar questions