Hindi, asked by sandso4umyaS2heriot, 1 year ago

What is the defination of muhavre for 2 marks??

Answers

Answered by tejasmba
1

Definition of मुहावरे

कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर कोई विशेष या किसी अर्थ विशेष को व्यक्त करता हो उसे मुहावरा  कहते है। सरल वाक्य में कहा जाए तो विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांश को मुहावरा कहते हैं।

मुहावरा पूर्ण वाक्य नहीं होता, इसीलिए इसका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता है। मुहावरा अति संक्षिप्त रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन कार्य है, यह अभ्यास से ही सीखा जा सकता है। जैसे -

आँखें खुलना - सचेत होना   वाक्य - ठोकर खाने के बाद ही राहुल की आँखें खुली और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ।

ईंट का जवाब पत्थर से देना - जबरदस्त बदला लेना   वाक्य - भारत ने अपने दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया

आँखें दिखाना - बहुत क्रोध करना   वाक्य – जब मैंने रोहन से सच बातें कह दी , तो वह मुझे आँख दिखाने लगा।
Similar questions