Hindi, asked by jainisahil808, 1 year ago

What is the difference between Bhav vachak Sangya and visheshan

Answers

Answered by chaitanya71
38

Bhavvachak sangya = kisi bhav , gun , avastha , ya Dasha bodh karane Vale shabd ko bhavvachak sangya kahate Hai .

jaise = mahagai,daya,abhimaan ,sahas,bachpan ,achhai ityadi ...

Bhavvachak visheshan = jis vishashan us vastu vishayak bhav prakat hota Hai , use bhavvachak visheshan kahate Hai .

jaise = thanda, jagana ...

hope it's helps you..

please mark brainlist answer...

thank you ....

Answered by ParvezShere
0
  • भाव वाचक संज्ञा और विशेषण दोनो ही व्याकरण के अलग - अलग भाग है ।
  • भाववाचक संज्ञा केवल संज्ञा का भेद है और विशेषण संज्ञा से पूर्णतः अलग है।
  • संज्ञा किसी व्यक्ति , भाव , जाति, समूह के लिए प्रयोग किए जाने वाले नाम को कहते है परंतु विशेषण उन शब्दो को कहते है जो इन्ही वस्तुओ की विशेषता बताए ।

  • उधारण -

१. यह सुंदर चित्र है।

यह पर चित्र संज्ञा का प्रकार है और सुंदर विषेषण का प्रकार।

  • इसी प्रकार से भाववाचक संज्ञा हमें किसी मनुष्य से संबंधित भाव , दोष , गुण आदि के बारे में ज्ञात करती है। पर दूसरी जगह विशेषण हमे किसी भी वस्तु के गुण, भाव , दोष , अवस्था के बारे में ज्ञात कराते है ।

  • उधारण -

१. रीना एक गुणवती कन्या है ।

  • यहां गुणवती शब्द भाववाचक संज्ञा है क्योंकि यह व्यक्ति के गुण बता रहा है।

२. यह चित्र बुरा है ।

  • यहां बुरा शब्द विशेषण हैं क्योंकि यहाँ यह चित्र यानी वस्तु की विशेषता बता रहा है ।

  • बुरा का भाववाचक संज्ञा में रूप बुराई कहा जाएगा ।।

#SPJ6

Similar questions