what is the difference between nibandh and anuched lekhan ?
Answers
Explanation:
निबंध is what we say essay in english means combination of many paragraphs.
अनुच्छेद means only a single paragraph...
Answer:
# अनुच्छेद की एक सीमा होती है उससे अधिक बड़ा अनुच्छेद को नहीं लिखा जा सकता लेकिन निबंध को कितना भी बड़ा लिखा जा सकता हैl
# अनुच्छेद को सटीक लिखा जाता है जिससे कि कम शब्दों में ही अर्थ समझ आ जाये और पूरी जानकारी भी दी जा सके जबकि निबंध को पूर्णतः स्वतंत्र होके लिखा जाता है क्यूंकि इसमें शब्दों की कोई सीमा निश्चित नहीं की गयी है.
# अनुच्छेद कुछ लाइनों में समाप्त हो जाता है जिसे एक अनुच्छेद कहते हैं जो पूरी जानकारी रखता है. जबकि निबंध कई अनुच्छेदों का मेल होता है जिसमे सभी अनुच्छेद एक ही विषय में बात करते हैं.
# निबंध के अंदर कई अनुच्छेद हो सकते हैं लेकिन अनुच्छेद के अंदर निबंध नहीं हो सकते।
# निबंध के अंदर कई अनुच्छेद हो सकते हैं लेकिन अनुच्छेद के अंदर निबंध नहीं हो सकते।# जितनी सटीकता अनुच्छेद में होती है उतनी निबंध में नहीं होती है.