India Languages, asked by NavaDial281, 1 year ago

What is the difference between samyukta and samslesha vaakyam.

Answers

Answered by babusinghrathore7
0

रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं  

1-सरल वाक्य (एक उद्देश्य और एक विधेय होता है)  जैसे मैं जाता हूं।

2-मिश्र वाक्य /मिश्रित वाक्य - जिस वाक्य में एक मुख्य उपवाक्य हो तो उसके साथ आश्रित अन्य उपवाक्य हो उसे मिश्रित वाक्य कहते है। उपवाक्यों को जोड़ने का काम समुच्चयबोधक अव्यय करते है (चूंकि, क्योंकि, जब, तब अर्थात, यदि,तो, ताकि, तदापि)  जैसे वे मेरे घर आयेगे क्योकि उन्हें अजमेर शहर घूमना है। (यहां ध्यान देने की बात यह है कि वे मेरे घर आयेगे प्रधान वाक्य है उन्हें अजमेर घूमना है आश्रित उपवाक्य है। यदि प्रथम प्रधान वाक्य को हटा दिया जाये तो द्वितीय उपवाक्य अधूरा नजर आ जाता है

3-संयुक्त वाक्य जिस वाक्य में दो या दो से अधिक साधारण वाक्य या प्रधान उपवाक्य या समानाधिकरण उपवाक्य किसी संयोजक शब्द जैसे (तथा एवं  या अथवा  और परन्तु लेकिन किन्तु बल्कि अतः) से जुड़े हो  

मिश्र और संयुक्त वाक्य की पहचान  

1- मिश्र वाक्य समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते है संयुक्त वाक्य संयोजक शब्दो से जुड़े होते है

2- मिश्र वाक्य में प्रथम वाक्य प्रधान वाक्य होता है जबकि दूसरा आश्रित उपवाक्य जबकि संयुक्त वाक्य में दोनो वाक्य स्वतन्त्र है आप इनको जोड़ने वाले शब्दो को देखकर इनकी पहचान कर सकते है।

Similar questions