Hindi, asked by arnavpeechara, 9 months ago

what is the diffrence between nishchit sangya vachak and anishchit sangya vachak

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

संख्यावाचक विशेषण (Sankhya Vachak Visheshan):

संख्या संबंधी विशेषता बताने वाले शब्दों को संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।

ये दो प्रकार के होते हैं:

निश्चित संख्यावाचक विशेषण: जहाँ संख्या निश्चित हो, जैसे तीन कलम , चार किताब।

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण: जहाँ संख्या अनिश्चित हो जैसे सैंकड़ों छात्र, अनेक बालक ।

2. परिमाणवाचक विशेषण (Parinam Vachak Visheshan):

वह विशेषण जो अपने विशेष्यों की निश्चित या अनिश्चित मात्रा का बोध कराए, परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं ।

इसके दो भेद होते हैं

निश्चित परिमाणवाचक विशेषण:- जहाँ नाप, तोल या माप निश्चित हो, जैसे एक किलो दाल, दो मीटर कपडा ।

अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण: :- जहाँ नाप, तोल या माप अनिश्चित हो जैसे कुछ पैसे, थोड़ी नमकीन ।

Similar questions