what is the easy example of all ras in Hindi
Answers
1.vibhats: 'विष्टा पूय रुधिर कच हाडा
बरषइ कबहुं उपल बहु छाडा
2.shant ras: जब मैं था तब हरी नहीं, अब हरी है मैं नाही,
सब अँधियारा मिट गया, दीपक देखा माही
3.raudra ras: उस काल मरे क्रोध के तन काँपने उसका लगा
मानो हवा के जोर से सोता हुआ सागर जगा।
4. shringar: सुन रसिया, अब न बजाए बिपिन बंसिया। बार-बार चरनारविंद गहि, सदा रहब बनिए दसिया. Or गार रस के दो भेद है -
सयोग श्रृंगार रस -
एक जंगल है तेरी आँखो मे
जहा मैं राह भूल जाता हूँ ।
तू किसी रेल सी गुजराती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ ।
वियोग श्रृंगार रस -
निसि दिन बरसत नैन हमारे
सदा रहित पावस ऋतु हमारे ,
जब्ते स्याम सिधारे ।
5.hasya ras: 1. हाथी जैसा देह, गेंडे जैसी चाल।
तरबूज़े सी खोपड़ी, खरबूज़े से गाल।।
2. बुरे समय को देख कर गंजे तू क्यों रोय।
किसी भी हालत में तेरा बाल न बाँका होय।
3) कोई कील चुभाए तो , उसे हथौड़ा मार।
इस युग में तो चाहिए, जस को तस व्यवहार ॥
6. bhyanak ras: १. खेत में जाते समय अचानक साँप अपना फन खोलकर मेरे ऊपर कूद पड़ा। मेरे उसे झटका देकर फेकने पर वो बार बार जमींन पर अपना फन पटकने लगा और तेजी से मेरी तरफ दौड़ा ।
२. मेरे सामने ही कातिल ने उस व्यक्ति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया । उसका सर धड़ से अलग हो गया और गर्दन से खून के फव्वारे निकलने लगे ।
7.karun ras: हाय राम कैसे झेलें हम अपनी लज्जा अपना शोक
गया हमारे ही हाथों से अपना राष्ट्र पिता परलोक
8. veer ras : वीर तुम बढे चलो, धीर तुम बढे चलो। सामने पहाड़ हो कि सिंह की दहाड हो। तुम कभी रुको नहीं, तुम कभी झुको नही.