Hindi, asked by lonelegend101, 2 months ago

what is the importance of birds to us in hindi

Answers

Answered by santoshgupta9887
0

Answer:

पक्षी उड़ने वाले जीव हैं । ये आसमान में पंख फैलाकर उड़ते हैं तो आकर्षक दृश्य उपस्थित हो जाता है । प्रभात और सायंकाल में इनकी किलकारी से धरती गुंजित हो उठती है । इनके निवास से वन-प्रांतों की शोभा निखर उठती है ।

Answered by tarunkiranp
0

Explanation:

पक्षी उड़ने वाले जीव हैं । ये आसमान में पंख फैलाकर उड़ते हैं तो आकर्षक दृश्य उपस्थित हो जाता है । प्रभात और सायंकाल में इनकी किलकारी से धरती गुंजित हो उठती है । इनके निवास से वन-प्रांतों की शोभा निखर उठती है ।

कुछ पक्षियों (Birds) को पालतू बनाकर भी रखा जाता है। इनमें तोता, कबूतर, मैना जैसे पक्षी आते है। इन पक्षियों को शौक के तौर पर पिंजरे में पाला जाता है। दुनिया में कौवा जैसा पक्षी भी होता है जिसकी आवाज बहुत कर्कश होती है। मीठी आवाज की कोयल पक्षी भी पाई जाती है।

पक्षियों का भोजन भी तरह तरह का होता है। कुछ पक्षी पूर्णत शाकाहारी होते है, तो कुछ मांसाहारी भी होते है। बाज, गिद्ध जैसे पक्षी मांसाहारी होते है जो मरे हुए जानवरो का मांस खाते है। ज्यादातर पक्षी दाना चुगते है। फल, बीज, अनाज, कीड़े मकोड़े, कीट पक्षियों का मुख्य भोजन होता है। मनुष्य के द्वारा मुर्गी जैसी पक्षियों को खाया भी जाता है। इनके अंडे भी बड़े चाव से खाते है।

I HOPE IT WILL HELPFUL TO YOU

Similar questions