India Languages, asked by superdonkey04, 9 months ago

what is the lakar of the Sanskrit word 'udyanpalobrut' ?​


Answers

Answered by vedika8027
1

Explanation:

लट् लकार वर्तमान को कहते हैं । ये सब लकार verbs को बदलने के लिये प्रयोग किये जाते हैं ।

जैसे भू धातु है । जिसका मतलब है 'होना' तो अगर हमें वर्तमान में इसका प्रयोग करना है, तो हम लट् लकार का प्रयोग करते हैं । लकार है कि धातु में क्या बदलाव आयेगा । उसका क्या भाव होगा।

भू (लट्लकार मतलब वर्तमान काल)

प्रथम (अन्य) पुरुष : भवति - भवतः - भवन्ति

मध्यम पुरुष : भवसि - भवथः - भवथ

उत्तम पुरुष : भवामि - भवावः - भवामः

प्रथम पुरुष होता है कोई तीसरा (अन्य) आदमी । मध्यम पुरुष है 'तुम, आप, तुम लोग आदि' । उत्तम पुरुष मतलब 'मैं, हम सब' ।

तो एक संख्या के लिये भवति (प्रथम पुरुष), भवसि (मध्यम पुरुष) और भवामि (उत्तम पुरुष) प्रयोग होगा । उसी तरह दो संख्याओं के लिये भवतः भवथः भवावः, और दो से अधिक संख्याओं के लिये भवन्ति, भवथ, भवामः का प्रयोग होगा ।

जैसे

अहम् पठामि (मैं पढ रहा हूँ । )

अहम् खादामि (मैं खा रहा हूँ )

अहम् वदामि । (मैं बोल रहा हूँ)

त्वम गच्छसि । (तुम जा रहे हो)

सः पठति (वह पढता है)

तौ पठतः (वे दोनो पढते हैं)

ते पठन्ति (वे सब पढते हैं)

युवाम वदथः (तुम दोनो बताते हो )

युयम् वदथ (तुम सब बताते हो, बता रहे हो)

आवाम् क्षिपावः (हम दोनो फेंकते हैं)

वयं सत्यम् कथामः (हम-सब सत्य कहते हैं)

तो अगर अभी कुछ हो रहा है, उसे बताना है तो धातुयों को लकार का रूप देते हैं ।

उसी प्रकार और भी कई लकार हैं ।

pleas mark it as brainly

Answered by Tasganeshfood
2

Answer:

उद्यानपालोऽब्रूत is लङ् लकारः आत्मनेपदम्।

Similar questions