What is the latest format of formal letter & Informal letter in Hindi for SSC MTS.
Answers
फॉर्मल लेटर का फॉर्मेट इस प्रकार से आप लिख सकते हैं। चाहे वो एसएससी परीक्षा हो या कोई और परीक्षा।
प्राचार्य महोदय,
टी एल कॉलेज,
नई दिल्ली
दिनांक:
विषय:-
महोदय,
श्रीमान से निवेदन है कि मै आपके कॉलेज का छात्र हूं। मै सामाजिक विज्ञान विभाग का छात्र हूं।
कुछ जरूरी कारणों से मुझे पांच दिनों कि छुट्टी की आवश्यकता है। मै छुट्टी से आने के बाद अपनी कक्षा जारी रखूंगा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे अवकाश दें।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
सुशील
इनफॉर्मल लेटर के लिए निम्नलिखित फॉर्मेट है:-
सविता सदन,
गोरखपुर
प्रिय पिता जी,
आपको मेरा प्रणाम। यहां सब कुशल मंगल है और आशा है कि आप भी ठीक होंगे।
मेरे विद्यालय के बीस दिनों की अवकाश होने वाली है इसलिए हम छुट्टी में मामा के घर जाना है।
आप जल्दी छुट्टी लेकर आ जाइए ताकि हम परिवार सहित छुट्टियां मना सकें।
आपका मोनू!