Hindi, asked by mohammadanas92, 9 months ago

what is the meaning of ऐरा-गैरा, नत्थू खैरा with an example​

Answers

Answered by vpandey88
2

Explanation:

sabse Jyada bekar ya kharab Jiski Koi value Na Ho

Answered by jayathakur3939
2

ऐरा-गैरा, नत्थू खैरा यह एक मुहावरा है |

अर्थ :- फालतू या बेकार आदमी |

वाक्य :- रोहित नें अपनी पार्टी में हर  ऐरे -गैरे , नत्थू खैरे को बुला रखा था |

मुहावरे की परिभाषा :-

ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराये, मुहावरा कहलाता है ।  दूसरे शब्दों में- मुहावरा भाषा विशेष में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है।  

मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं।  मुहावरों का अर्थ उनके प्रत्यक्षार्थ से भिन्न होता है अर्थात मुहावरों के अर्थ सामान्य उक्तियों से भिन्न होते हैं। इसका तात्पर्य यही है कि सामान्य उक्तियों या कथनों की तुलना में मुहावरों के अर्थ विशिष्ट होते हैं।  

Similar questions