Hindi, asked by ayushichoubey9338, 1 year ago

What is the meaning of roop vichar in hindi geammar?

Answers

Answered by Anonymous
10
रूप विचार का अर्थ हमारी हिंदी व्याकरण में होता है कि किसी वस्तु के रंग रूप तथा उसकी विशेषताएं ही रुप विचार है इसकी वस्तुओं के किसी वस्तु के बारे में जो कुछ कहा जाए वहीं रुक जा
Answered by bhatiamona
2

हिंदी व्याकरण में रूप विचार से तात्पर्य शब्द रूप विचार से है अर्थात रूप हिंदी व्याकरण के वाक्य में रूप उस वक्त में प्रयुक्त शब्द को कहा जाता है। वाक्य में प्रयुक्त पद के दो रूप होते हैं.. एक शब्द रूप जो कि मूल शब्द होता है, और व्याकरणीय नियम के अनुसार दूसरा वह रूप है जो किसी प्रकार के संबंध-सूत्र से युक्त होता है। यह दूसरा, वाक्य में प्रयोग के योग्य रूप ही 'पद' या 'रूप' कहलाता है।

उदाहरण के लिये..

राम स्कूल जाता है, में राम एक पद के रूप में प्रयुक्त हुआ है , इसलिये व्याकरण की दृष्टि से राम एक पद में परिवर्तित हो गया|

Similar questions